कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम लालमनपुर में चार बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदे से लटकता हुआ शव मिला सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मालूम हो कल दोपहर लगभग 1:00 बजे रामकृपाल दलित की पत्नी सुमन उम्र लगभग 32वर्ष निवासी ग्राम लालमनपुर के बच्चे दोपहर में स्कूल से जब घर वापस आए तो घर में अपनी मां को फंदे से लटकता हुआ देखा और रोना चिल्लाना शुरू किया तो गांव वाले जुटे और इसकी सूचना पति रामकृपाल को दी । रामकृपाल दिहाड़ी मजदूरी करता है और उस समय मजदूरी करने जनेश्वरी बुजुर्ग में था। मृतका सुमन काफी दिनों से बीमार चल रही थी मृतका के पास चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और दो बेटे हैं बच्चों की उम्र 14 साल 12 साल 9 साल और 7 साल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है जबकि अभी ससुराल पक्ष या मायके पक्ष से किसी के द्वारा थाने पर कोई शिकायत नहीं की गई है यदि की जाती है तो जांच कार्यवाही की जाएगी वहीं गरीब परिवार के बच्चों का अपनी मां के बिछड़ने पर रो रो कर बुरा हाल है ।