दैनिक देवल, सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित किया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा की जायेगी। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 09.30 बजे से होगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद के नगर निकायों, जिला पंचायतों,निकाय पंचायतों, ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में किया जायेगा। इस दौरान बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान के प्रति के साथ संविधान के प्रस्तावना का वाचन भी किया जायेगा। संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में स्वच्छता का विशेष अभियान भी चलाया जायेगा।