देवल संवाददाता,आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टिनगंज नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड संख्या चार निवासी ऋषिकेश उर्फ अतुल 24 वर्ष पुत्र राजेंद्र शीशम के पेड़ से गाड़ी के सीट बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर के जान दे दी। ऋषिकेश उर्फ अतुल की बहन की शादी 26 नवंबर को है। वह सोमवार को शाम को कार्ड बांट करके घर लौट रहा था, इस दौरान बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के पास उसकी मोटरसाइकिल बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें उसे हल्की छोटी आई थी। ग्रामीणों की सूचना पर घर वाले गए और उसे मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए जहां उसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वह घर आकर के सो गया। आज सुबह शौच करने को कह करके गांव के बाहर गया, वह श्मशान घाट पर गाड़ी के सीट बेल्ट से फंदा लगा करके जान दे दी।
जब कुछ देर तक घर नहीं पहुंचा तो आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कुछ ही देर में गांव के ही लोगों ने सूचना दी कि एक लड़के का शव शीशम के पेड़ से लटकता हुआ दिख रहा है। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वह ऋषिकेश उर्फ अतुल था। अतुल पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था, उसके बड़ी बहन की 26 नवंबर को ही शादी है। पिताजी घर पर खेती बड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऋषिकेश की अभी शादी नहीं हुई थी मां का रोक-रोकर बुरा हाल है।