आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने जनपद के 8 निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए लंबी जद्दोजहद के बाद थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं लगातार शिकायतों के चलते थानाध्यक्ष लाइन बाजार केके चौबे को भी पुलिस लाइन में भेज दिया है। इस फेरबदल में प्रभारी निरीक्षक केराकत सतीश कुमार सिंह लाइन बाजार के नये थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। सरायपोख्ता चौकी का प्रभार देख रहे फूलचंद पांडेय को गौराबादशाहपुर का नया थानेदार बनाया गया है। अवनीश राय मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक केराकत बनाए गये हैं। मनोज कुमार सिंह को सरायख्वाजा से सरपतहां भेजा गया है। उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बक्शा से जन सूचना सेल तथा प्रदीप कुमार सिंह चौकी पुरानी बाजार से थानाध्यक्ष बक्शा बनाया गया है। गौरतलब है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्याकांड के बाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे जिससे पुलिस विभाग की खांसी किरकिरी हो रही थी। लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार एसपी ने राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर करना ही पड़ा। पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित निरीक्षक और उप निरीक्षक को तत्काल नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही साइबर निरीक्षक सर्किल सदर से दिलीप सिंह को सरायख्वाजा का कार्यवाहक थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा थाना प्रभारी रामपुर मनोज पांडे को प्रभारी वीआईपी सेल बनाया गया है। पुलिस लाइन से श्रीप्रकाश शुक्ला को रामपुर का कार्यवाहक थाना प्रभारी, वीआईपी सेल प्रभारी सुनील यादव को सरायपोख्ता पुलिस चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।