कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ ,अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम देवरिया बुजुर्ग में सुबह खेत की मेड़ व वहां लगे नीम के पेड़ की टहनी काटने के विवाद में 68 वर्षीय वंशराज पुत्र कवलू की अचानक हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मालूम हो कि गांव निवासी वीरेन्द्र कनौजिया और वंशराज के बीच खेत की मेड को लेकर विवाद चल रहा था बुधवार सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू होने लगी और विवाद के दौरान अचानक बंशराज की तबियत खराब हो गई जिन्हे तत्काल विवाद कर रहे वीरेन्द्र कन्नौजिया द्वारा स्थानीय डाक्टर के पास ले जाया गया जहां डाक्टर ने बताया कि इनकी वीपी बढ़ गई है और कम नहीं हो रही है इन्हे दूसरी जगह दिखा दिया जाए तब तक परिजन भी पहुंच गए और वंशराज को अतरौलिया इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने ब्रेन हेमरेज होने से मृत्यु होना बताया अचानक हुए हादसे से सभी लोग हक्के बक्के रह गए और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के पुत्र रामशकाल ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वीरेंद्र कन्नौजिया व राजन कन्नौजिया ने वंशराज को मारपीटा जिससे विवाद के बीच वंशराज की तबियत ज्यादा खराब हो गई आनन फानन में परिजन इलाज के लिए अतरौलिया अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान बंश राज की मृत्यु हो गई । थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र रामशकल ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है पुलिस जांच कार्यवाही शुरू कर दिया है शव को कब्जे में ले कर अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।