धीरज, देवल संवाददाता। नाबदान का पानी छोडकर मेरे डेढ़ बीघे खड़ी फसल को बर्बाद करने व मना करने पर जानमाल की धमकी दिए जाने के संबंध पीड़ित ने डीएम को सौंपा ज्ञापन । नाबदान का पानी छोडकर मेरे डेढ़ बीघे खड़ी फसल को बर्बाद करने व मना करने पर जानमाल की धमकी दिए जाने के संबंध पीड़ित ने डीएम को सौंपा ज्ञापन आपको बता दे की नवनीत राय पुत्र राजेन्द्र राय, ग्राम व पोस्ट मतौलीपुर, थाना सिधारी सदर आजमगढ़ का निवासी हैं प्रार्थी का खेत मौजा छत्तरपुर, गाटा संख्या 174 जो कि चकरोड पर है। जिसमे हम प्रार्थी कृषि हुत अन्न उगाने का कार्य करते आये है वही प्रार्थी का आरोप है कि चकरोड के उस पार कुछ आधा दर्जन दबंग लोग कोदई निषाद, रामविलास निषाद, संतू निषाद, महेन्द्र यादव, फूलचन्द यादव, गोरख निषाद, परमहंस निषाद, शिवचन्द यादव, राकेश यादव आदि द्वारा अपने घर के नाबदान आदि का दूषित पानी हमारे खेत में नाली बनाकर छोड़ा जा रहा है जिसके कारण हमारी डेढ बीघे के उत्पादन को भारी क्षति पहुंचती है। ऐसे में कई बार उन लोगों से हाथ पाव जोड़कर उनके मना करने का प्रयास किया गया तो वह देख लेने की धमकी देते है कहते है कि हमारा पानी तुम्हारे खेत में जाएगा देखते है तुम क्या करते हो, अगर ज्यादा थाना कोतवाली किए तो जब भी तुम खेती करने के लिए आओगे तो तुमको ठीकाने लगा देंगे। दबंगों की इन धमकियों से प्रार्थी भयभीत है।
पीड़ित ने बताया कि ऐसे में मेरे खेत में जानबूझकर छोडे जा रहे नाबदान के पानी से मेरे फसलों को क्षति पहुंच रही है ऐसे में उक्त निकासी को अन्यंत्र से कराया जाना नितांत आवश्यक हैं तभी समस्या का निदान हो सकता है। वे लोग कभी दबंग किस्म के है कभी भी मेरे या मेरे खेत में कार्य करने वालों के साथ अनहोनी की घटना घटित कर सकते है।
प्रार्थी ने बताया कि उक्त प्रकरण को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र दिया है, जैसे ही मामला संबंधित थाना सिधारी को अग्रसारित किया जाता है तो वह दबंग सीधे कहते है कि थाने पर हमारी पकड़ अच्छी है कोई हमारा कुछ नही करेगा। किसी तरह एक बार थाने पर पंचायत हुई उसमे सोक्ता बनाने का भरोसा दिलाया गया लेकिन आज तक नाबदान का पानी बहाना उनके द्वारा बंद नहीं किया गया। ऐसे में प्रार्थी की उक्त समस्या का निदान करते हुए दबंगों से जानमाल की रक्षा की जाने की पीड़ित ने मांग की है आई सुनते हैं कि पीड़ित ने क्या कुछ कहा