देवल संवाददाता। लालगंज आजमगढ़ विकास खण्ड लालगंज के जनता सहयोग इण्टर कालेज परिसर मई खरगपुर मे मंगलवार को ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यअतिथि राजीव पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , विशिष्ट अतिथि शैलेश कुमार तहसीलदार लालगंज व बृजेश कुमार श्रीवास्तव खण्ड शिक्षाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित ,दीप प्रज्जवलित , ध्वजा रोहण व फीता काटकर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के उत्कृष्ट बच्चों की पहचान कर जिले स्तर व प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिता मे सम्मिलित कराया जाता है । खेल खेलने से बच्चों के मानसिक , शारीरिक सहित संपूर्ण विकास होता है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए । खेल प्रतियोगिता मे बालक 50 मीटर की दौड़ में सचिन - प्रथम कंपोजिट विद्यालय बेला , आर्यन -द्वितीय स्थान कंपोजिट विद्यालय बनारसपुर सलहरा व अंश तृतीय स्थान कंपोजिट विद्यालय मरहती ने प्राप्त किया । बालिकाओ की 50 मीटर की दौड़ में आकाक्षा मौया प्रथम स्थान , रागिनी प्रजापति द्वितीय स्थान व जोया बानो तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालक सौ मीटर की दौड मे सचिव प्रथम स्थान , अंश द्वितीय स्थान व आयुष तृतीय स्थान वही बालिका सौ मीटर की दौड मे आन्वी प्रजापति प्रथम , रागिनी प्रजापति द्वितीय व आकाक्षा तृतीय स्थान प्राप्त किया । ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता मे कबड्डी , खो - खो , दौड़ 50 , दौड सौ मीटर , ऊचीकूद , लम्बीकूद शाटपुट , वाद व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य श्रीराम विश्वकर्मा , सत्यप्रिय सिंह , शशिभूषण सिंह , अमर बहादुर सिंह , आलोक यादव , दिनेश तिवारी , भानु प्रताप , विनोद कुमार , संजीव सिंह , सुनील कुमार , सतीश जायसवाल , धनन्जय सिंह , विनय कुमार सिंह , जया सिंह , अलका , ज्योति सिंह, नगेन्द्र यादव , सुशील यादव , बन्दना चौबे , बविता सरोज , हेमन्त तिवारी सहित अन्य अध्यापक व खिलाडी छात्र- छात्रा उपस्थित रहे ।