दैनिक देवल ,म्योरपुर सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थित खैराही गांव के समीप एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार भाई की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल अनीता को एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा। बताया गया कि बाइक सवार सुरेश 22 पुत्र रामसिंह निवासी जिगनटोला सागोबांध व पीछे बैठी अनीता कुमारी 17 सगे भाई-बहन हैं । सोमवार को दोनों भाई-बहन एक बाइक पर सवार होकर दुद्धी से अपने घर जिगनटोला जा रहे थे कि खैराही गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अनीता गंभीर रूप से घायल हो गयी। अनीता दुद्दी में ही रहकर पढ़ाई करती है। घटना के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई थी। उधर बाइक सवारों को धक्का मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया।
सड़क दुर्घटना में सगे भाई की मौत, बहन गम्भीर, रेफर,खैराही गांव के समीप हुआ हादसा, घर जा रहे थे बाइक सवार
नवंबर 25, 2024
0
Tags