शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।गाजीपुर। राष्ट्रपति भवन में बाल दिवस पर आयोजित सीबीएसई बोर्ड का अग्रणी विद्यालय डालिम्स सनबीम स्कूल, अंधऊ बाई-पास रोड, ग़ाज़ीपुर को लगातार दूसरी बार कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला जो की विद्यालय ही नहीं बल्कि जनपद के लिये भी गौरव का पल था वहाँ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल के डायरेक्टर एकता अखंड राय ,प्रिंसिपल कमलेश सिंह के नेतृत्व में बच्चे श्रेया प्रकाश, तनवी जायसवाल, आर्यन और आरव सिंह को राष्ट्रपति से मिलने और उनसे बात करने का अतुलनीय अवसर प्राप्त हुआ स्कूल और गाज़ीपुर के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया। राष्ट्रपति महोदया ने सभी बच्चों को अपनी तरफ़ से एक अतुलनीय और अनमोल भेट “कहानी राष्ट्रपति भवन की” स्मारिका भी बच्चों को प्रदान किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले डालिम्स सनबीम गाजीपुर के छात्र-छात्राएं
नवंबर 15, 2024
0
Tags