देवल संवाददाता,आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के बलुआ घाट पर शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत हो गई। गोरखपुर जनपद के गोला बाजार थानान्तर्गत गोपालपुर गांव निवासी दीपक दुबे उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र घनश्याम दुबे स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी अपने मामा रणधीर के घर रहता था। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मामा के परिवार की महिलाएं बलुआ घाट पर लगे मेले में कढ़ाही चढ़ाने गयी थी। साथ में दीपक भी गया था । महिलाएं कढ़ाही चढ़ा रही थीं तभी वह सरजू नदी में स्नान करने के लिए गया और गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा । कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया किंतु जब तक लोग बचाने का प्रयास करते वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई थी । मेले में तैनात पुलिस को सूचना मिली तो उसने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृत युवक स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था तथा तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर का था । घटना की जानकारी होते ही मृतक के ननिहाल व घर पर स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।