बरदह, आजमगढ़ । दिनांक- 09.10.24 को वादिनी मुकदमा के द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वादिनी मुकदमा की पुत्री के साथ अभियुक्त आयुष कुमार पुत्र जेडी कुमार व एक अन्य साथी जिसका नाम पता अज्ञात है, के द्वारा घर में घुस कर मार-पीट व छेड़खानी की गयी थी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 09.10.24 को मु0अ0स0 321/24 धारा 115(2), 333, 74 बी0एन0एस0 व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम 1. आयुष कुमार पुत्र जेडी कुमार निवासी ग्राम साधु नगर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर तथा उसका साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 01.11.24 को उ0नि0 जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आयुष कुमार पुत्र जेडी कुमार निवासी ग्राम साधु नगर थाना गौराबादशाहपुरर जनपद जौनपुर को जिवली तिराहा शंकर जी मन्दिर के पास से समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।