दैनिक देवल ,सोनभद्र। रावर्ट्सगंज विकासखंड के गोरडीहा गांव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल समिति द्वारा 5 नवंबर मंगलवार को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। आयोजक ग्राम प्रधान संतोष शर्मा ने बताया कि, इस कुश्ती दंगल में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर आदि तमाम आसपास के जिले से नामचिन पहलवान शिरकत करेंगे। ग्राम प्रधान संतोष शर्मा ने बताया कि, कुश्ती दंगल में आए पहलवानों को कुश्ती अनुसार इनाम पुरस्कार का भी प्रबंध कमेटी द्वारा किया गया है, जिसमें स्थानीय पहलवान भी अपना जोर बल आजमाइश कर सकते हैं।