दैनिक देवल , गुरमा सोनभद्र। 33/11 विद्युत उपकेंद्र सलखन में स्थापित 05 एम वी ए पावर परिवर्तक की 10 एम वी ए पावर परिवर्तक से क्षमता वृद्धि करने के कारण शुक्रवार 10 बजे से लगभग 36 घंटे तक विद्युत उपकेंद्र सलखन से संबंधित क्षेत्रों अवई,मारकुंडी, सलखन, महुआव, रजधन, पइका, गंगटी करगरा आदि की विद्युत आपूर्ति बंद रहने के आसार हैं। यह जानकारी अधिशासी अभियंता सोनभद्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी। अधिशासी अभियंता ने बेहतर सेवा देने के निमित्त उक्त अवधि में उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।