दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र। शनिवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव निवासी आकांक्षा मिश्रा 26 वर्ष पत्नी प्रदीप मिश्रा को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा झुलसी हुई अवस्था में घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। नाजुक स्थिति को देखकर उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया है। वह ज्वलनशील पदार्थ से जल गई है। उसका मुंह गर्दन का भाग व हाथ झुलस गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले में मायके पक्ष से मिली तहरीर पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा जलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। खुशहाल देव पांडेय निवासी पूरब मोहाल अंबेडकर नगर थाना रावर्ट्सगंज ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री आकांक्षा की शादी घोरावल क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में प्रदीप मिश्रा के साथ 6 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ की गई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। 7 लाख रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल दहेज तौर पर मांग बनी थी। बताया कि घटना बीते शनिवार के भोर के वक्त की है। उनकी पुत्री आकांक्षा सो रही थी। उस समय पति प्रदीप मिश्रा, सास हीरावती देवी, ससुर अंबिका प्रसाद मिश्रा, देवर विमलेश मिश्रा तथा देवरानी प्रीति मिश्रा ने मिलकर आकांक्षा के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी जिससे उसकी स्थिति अति गंभीर हो चुकी है। मामले की जानकारी आसपास के पड़ोस के लोगों द्वारा फोन से हुई तब जाकर मायके पक्ष से लोग वहां पर पहुंचे हैं। और अपनी पुत्री को लेकर जिला अस्पताल ले गए। और इसके बाद वाराणसी में उपचार करवा रहे है। इस मामले में एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि आरोपित ससुराल पक्ष के पति सास ससुर देवर देवरानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है की आकांक्षा ने खुद ही स्वयं को आग लगाई है। आकांक्षा के ससुर अंबिका मिश्रा ने बताया कि घर में जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर आकांक्षा आए दिन विवाद करती थी। शनिवार सुबह उसने गुस्से में खुद को आग लगा लिया और जलती हुई अवस्था में घर के बाहर निकली। परिजनों ने किसी तरह उसकी आग बुझाई और तत्काल घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी हैं।
शनिवार को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव निवासी आकांक्षा मिश्रा 26 वर्ष पत्नी प्रदीप मिश्रा को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा झुलसी हुई अवस्था में घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती |
नवंबर 03, 2024
0
Tags