शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अवगमात कराया गया कि दिनांक 16.11.2024 को तहसील कासिमाबाद एवं जमानिया तहसील पर मत्स्य विभाग की ओर से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कासिमाबाद तहसील एवं जमानिया तहसील के सभी मत्स्य पालकों, पट्टाधारकों, मत्स्य विक्रेताओं, (थोक/फुटकर) एवं मत्स्य व्यवसाय से जुड़े समस्त व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड/पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन/एवं मछुआ दुर्घटना बीमा के लाभ देने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। समस्त मत्स्य पालक 12.00 बजे से उक्त शिविर में अवश्य प्रतिभाग करें।