शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल , गाजीपुर।गाजीपुर। कर्नाटक प्रांत के मैसूर शहर से योग अपनाने एवं पर्यावरण संरक्षण की चेतना जागरण को लेकर नेपाल, भूटान, सहित सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा पर 16 अक्टूबर 2022 को पू्र्व क्रिकेटर जे श्रीनाथ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर निकले योग प्रशिक्षक कृष्णा नायक विगत दो वर्षों में नेपाल,भूटान तथा भारत के पं बंगाल ,केरला,तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा,असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार आदि 20 राज्यों की रोज मौसम परिस्थितियों से मुकाबला करते 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा कर रहे है। विगत 2 वर्षो मे 14000 किमी की यात्रा कर चुके कृष्णा नायक मंगलवार की देर शाम बक्सर के रास्ते उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे जहां आज बुधवार सुबह उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय पर समाचार संवाद के लोगों से वार्ता करते हुए बताया कि योग के माध्यम से पूरे देश के लोगों में यह चेतना जागृत करनी है की हर आयु हर वर्ग के लोग नियमित योग करके स्वस्थ समृद्ध हो सकते है। तथा आह्वान किया की ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर देश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका का निर्वाह करे।20 जून 1989 को मैसूर के उडबुरु में पैदा किसान दम्पति माता महादेव अम्मा तथा पिता रामनायका की एकलौती संतान कृष्णा नायक बीएससी उत्तीर्ण तथा पतंजलि योग केन्द्र मैसुर से योग प्रशिक्षित है। कृष्णा नायक ने बताया कि हम आभारी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिनके कारण आज योग को पूरे विश्व में प्रसारित करने का अवसर मिला है। अपने लक्ष्य के प्रति उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमे हिन्दी बोलने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान प्राप्त हुआ है।एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि उम्मीद है आगे दो वर्षों में मेरी भारत भ्रमण यात्रा देश के सभी राज्यों से होते मैसूर पहुंच कर पूर्ण होगी। यात्रा के दौरान जगह जगह स्कूल कालेजों में योग का प्रशिक्षण दे रहे कृष्णा नायक कहते हैं मेरे लक्ष्य मे देश के सारे छात्र छात्राएं है जिनके माध्यम से सभी लोग योग से जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला मिडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मुरली कुशवाहा और हर्ष कुशवाहा उपस्थित थे।
14 हजार किलोमीटर यात्रा कर योग गुरु पर्यावरण संरक्षक कृष्ण नायक पहुंचे गाजीपुर
नवंबर 27, 2024
0
Tags