आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। रामकथा के लिए बीआरपी इण्टर कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल का अवलोकन रामकथा के प्रायोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह एवं उनके सुपुत्र अमित सिंह ने किया। इसका उद्देश्य यह था कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज के मुखारबिंदु से रामकथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा महसूस न हो। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार रामकथा में पिछले साल की अपेक्षा बड़ा पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है। वीआईपी और पत्रकारों के बैठने की भी अलग व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है क्योंकि 3 से 4 घंटे तक रामकथा चलेगी। रामकथा के लिए भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है।
राम कथा के प्रायोजक ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सेवाभारती के नेतृत्व में काशी प्रांत के दिशा-निर्देशन में 10 नवंबर से रामकथा शुरू होगी और इसका समापन 16 नवंबर को होगा। 9 नवंबर को भव्य कलश यात्रा गोपी घाट से शुरू होकर केरारवीर, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए रामकथा स्थल बीआरपी कॉलेज के मैदान में भव्य पंडाल में आकर समाप्त होगी। कलश यात्रा में भाग लेने वाले महिलाओं और अन्य श्रद्धालुओं को उक्त स्थान पर 9 बजे पहुंचने की सलाह दी गई है क्योंकि 10 बजे कलश यात्रा शुरू हो जाएगी।