शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड-भदौरा का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 नवम्बर को ग्राम सभा- सायर के बलुआ मैदान में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान पिता श्याम नारायण सिंह यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। खेल का संचालन किशन चंद, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, भदौरा द्वारा किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल एवं कबड्डी इत्यादि खेल के विजयी खिलाडियो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगित तीन वर्गाे में आयोजित हुई - सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग। बालक सबजूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ में जुगनू सिंह यादव,एवं 800 मीटर मे कृष्णा चौधरी प्रथम रहे। जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ मे विजय यादव एवं बालिका वर्ग मे आराधना प्रथम रही। बालक वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में करहिया की टीम प्रथम एवम देवल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालक कबड्डी सीनियर वर्ग में ग्रामसभा-रायेसेनपुर की टीम प्रथम एवं ग्राम- सायर की टीम द्वितीय स्थान पर रही,एवं सब जूनियर बर्ग में ग्राम सभा सेवराई प्रथम एवं गहमर द्वितीय रही। लंबी कूद सबजूनियर वर्ग में प्रिंस यादव प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं में भी बच्चो को प्रथम, द्वितीय के तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में गंगा प्रसाद, मनोज कुमार भारती, रामअवध यादव, संतोष कुमार गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा। खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे कार्यक्रम का समापन मुन्ना द्वारा किया गया। किशन चंद क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।