धीरज, देवल संवाददाता। जिला मुख्यालय में स्थित नेहरु हॉल में गुरुवार को शिक्षक नेता व MLC रहे स्वर्गीय पंचानन राय की 82वीं जयंती पर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी में सदस्यता अभियान के चलने की बात कही वहीं आने वाले 2027 के चुनाव में जीत का दम भी भरा। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलपति अमरीक सिंह समेत अन्य शिक्षक नेता व वरिष्ठ शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सबसे पहले पंचानन राय के चित्र पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय पंचानन राय ने शिक्षकों के हित के लिए काम किया। शिक्षा और शिक्षकों के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहे इसके लिए वह सरकार को भी मांग मनवाने के लिए विवश कर देते थे। सरकार उनकी मांग को मानती भी थी।