देवल संवाददाता। लालगंज (आज़मगढ़)स्थानीय नगर क्षेत्र के मसीरपुर निवासी प्रणव पाण्डेय द्वारा नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जेआरएफ के लिए चयन होने पर परिजनों सहित मित्रों ने बधाई दिया।मसीरपुर निवासी प्रणव पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय जी डी मेमोरियल यंकर इंग्लिश स्कूल खनियरा से हाईस्कूल,सर्वोदय पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट करके राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय से स्नातक करके यूनिवर्सिटी ऑफ पतंजलि हरिद्वार से परास्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वाराणसी में योगा का प्रशिक्षण देते हुए नेट परीक्षा 2024 में शामिल हुआ था।योगा से नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जेआरएफ के लिए चयनित होने पर परिजनों सहित मित्रो ने प्रणव पाण्डेय को बधाई दिया वही घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।बधाई देने वालो में श्रेयस राय, परितोष सिंह, सचिन्द्र कौशल,संदीप प्रजापति, उत्तम राय, नवनीत सिंह, ऋषी गुप्ता ,प्रभात सरोज,आत्रेय सिंह सहित अन्य लोगों ने घर पहुँच कर प्रणव पांडेय को बधाई दिया।