देवल संवाददाता, लालगंज । ( आजमगढ़ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित दीनदयाल नगर (मसीरपुर ) के राम जानकी मंदिर परिसर में निःशुल्क शिक्षक संस्थान के प्रतिभावान गरीब छात्र - छात्राओ को दीपावली के अवसर पर पठन- पाठन सामग्री वितरित की गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नौसेना जवान पृथ्वीराज सिंह रहे । नगर पंचायत के दीनदयाल नगर के राम जानकी मन्दिर परिसर मे चल रहे निःशुल्क शिक्षण संस्थान के लगभग 150 छात्र छात्रा अध्ययन करते है। । जिसका संचालन राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा सस्थान की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह के द्वारा किया जाता है। जिसमे कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र- छात्राओ को निःशुल्क कोचिंग पढ़ने की व्यवस्था की गयी है। राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान द्वारा दीपावली के अवसर पर श्लोक , शाबिया , रिशू , अंशिका , अनामिका , अन्नू , प्रिन्स, काजल ,रुची, दीपक संध्या सहित अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को टिपिन , पानी का बोतल , पेन्सिल बाक्स , पेन्सिल पाउच , छोटे छात्र - छात्राओ के लिए कुर्सिया , स्केल , चाकलेट व बिस्कुट का वितरण किया जिसे पाकर छात्र - छात्रा खुश दिखे । इस अवसर पर राकेश कुमार मिश्रा, राजिया, कुमारी साधना, श्रीमती आरती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।