संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। बूढ़नपुर गन्ना समिति के चेयरमैन पद के लिए नामांकन त्रिवेणी ने किया और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन चन्द्रजीत तिवारी ने किया इस प्रकार दो पदों पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया अध्यक्ष पद के लिए त्रिवेणी सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया वहीं उपाध्यक्ष के लिए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए चंद्रजीत तिवारी को निर्विरोध चुन से लिया गया जीत के बाद लालगंज लोकसभा के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि त्रिवेणी सिंह की जीत अतरौलिया के लिए सुखद संदेश है 20 वर्ष से सपा द्वारा किसानों के हक़ पर डांका डाला जा रहा था अब यहां के किसानों को गन्ना की पर्ची और भुगतान समय से होगा नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है मै उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का काम करुंगा। उपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से आज यह समिति सपा के कब्जें से मुक्त हुई जिसका लाभ गरीब किसानो को मिलेगा। पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन बालमुकुंद सिंह ने कहा कि सपा के लोग गन्ना समिति पर कब्जा कर के आपने करीबियों को लाभ पहुंचाने का काम करते थे अब ऐसा भी नहीं होगा सबको समान अधिकार से गन्ना बेचने के लिए पर्ची मिलेगी। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर जंगबहादुर सिंह आशूतोष चौबे रविन्द्र राजू जय प्रकाश पाण्डेय ब्रह्मदेव सिंह अमरनाथ हवलदार बृजेश पवन उपेंद्र सुनील देवेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।