धीरज, देवल संवाददाता। आजमगढ़ में आरटीओ विभाग पहले यातायात नियमों का पालन कराने के लिए गांधीगिरी किया। वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चलने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर उनसे आग्रह किया कि यातायात नियमों का पालन करें। अब आरटो विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। आज यानी नौ अक्टूबर को कंधरापुर थाने की पुलिस के साथ आरटोओ विभाग खुद सड़कों पर चेकिंग के लिए उतर गया। इस दौरान खास कर भारी वाहन ट्रकों की चेकिंग की गई। चेकिंग से इस रोड पर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग के दौरान कुछ ऐसी भी गाड़ियां पाई गईं,जिसे बिना रजिस्ट्रेशन के ही डीलरों ने बेच दिया है। ऐसे डीलर भी अब आरटोओ विभाग के निशाने पर आ गए हैं।
बहरहाल चेकिंग के दौरान पांच गाड़ियों का चालान किया गया। दो गाड़ी तो बिना रजिस्ट्रशेन के ही सड़क पर पाई गईं
आरटीओ ने बताया कि शासन की मंशा के तहत सुरक्षा के मानक पूरा न करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। किसी गाड़ी की फिटनेस फेल पाया गया,तो किसी का बीमा फेल पाया गया। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही डीलर गाड़ियों को बेच दे रहे हैं। ऐसे डीलरों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।