धीरज, देवल संवाददाता। जैसा कि हम सब जानते हैं कि आने वाले अगले 20 दिन भारत में लिए त्योहारों के दिन है। अभी नवरात्रि के बाद पहले दशहरा फिर दीपावली तो फिर छठ पूजा का माहौल तो देखते ही लायक होता है। इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ में सभी नगरवासी अपने त्योहारों को हंसी-खुशी मना सके , इसके लिए जनपद में शांति बनी रहे इसका ख्याल करना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसी संदर्भ में कल शाम पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ एवं जिलाधिकारी महोदय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च करके नगर का भ्रमण किया। इस रूट मार्च का उद्देश्य यह था कि जिले में त्यौहार को मनाने के लिए जो तैयारी की गई हैं वह पर्याप्त एवं सुरक्षित हैं या नहीं इसकी जांच पड़ताल करना, सती नगर वासियों को यह विश्वास दिलाना की जिला प्रशासन उनके लिए हर वक्त खड़ा एवं तैयार है। जैसे एक तरफ त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थ की जांच जिला अधिकारी के निर्देश पर लगातार की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी सभी पुलिस वाले दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिला प्रशासन कवि नगर वासियों से यही अनुरोध रहा की आगामी त्यौहारों को अपनी परिवार एवं दोस्तों के साथ हंसी खुशी मनाएं एवं ऐसा किसी भी प्रकार का कार्य ना करें जो कानून की दृष्टि में दंडनीय हो या समाज में स्थापित शांति को भांग करें।