

दैनिक देवल ,अनपरा सोनभद्र।हिण्डालको रेनुसागर ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा शिक्षा प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत आदित्य विडला इंटर मीडिएट कालेज में रोजगार परक शिक्षा के दृष्टिगत, नर्सिंग कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ किया किया गया । नर्सिंग कोचिंग सेंटर में कुल 28 बच्चें शिक्षा ग्रहण करेंगे । कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में आये सीओ पिपरी अमित कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा में हुए बदलाव को पारंपरिक तैयारी से ज्यादा व्यावहारिक रूप से केंद्रित करना चाहिए । लेकिन अक्सर अनुष्ठानिक, प्रशिक्षण ढांचे को बदल दिया गया है। नर्स शिक्षा आज चिकित्सा से जुड़े अन्य विषयों के बारे में व्यापक जागरूकता को एकीकृत करती है। निश्चित रूप से रेनुपावर के आसपास के छात्र-छात्रायें सौभाग्य शाली है, जिन्हें आज रेनुसागर ग्रामीण विकाश विभाग का सहयोग मिला है।समय का सदुपयोग कर नई ऊंचाइयों को छूने के लिये अग्रसर बने। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने कहा कि रोजगार परक शिक्षा में कोचिंग व्यक्तिगत विकास के लिए अमूल्य साधन है।उन्होंने कहा कि कोचिंग के माध्यम से कैरियर के साथ-साथ उनके जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओं को अतिथि ने शैक्षणिक किट दे कर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका पूनम तिवारी ने की। एबीआई सी रेनुसागर के शिक्षक विजय शंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मानव संसाधन के विभागाध्यक्ष प्रणव सोनी,चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग प्रभारी अनिल झा ,संजीव श्रीवास्तव सदानन्द पांडेय राजनाथ यादव सहित शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रहे।