दैनिक देवल, गुरमा सोनभद्र । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार दोपहर जिला कारागार का आकास्मिक निरिक्षण किया गया। प्राप्त समाचार अनुसार जिला कारागार गुरमा में जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक द्वारा अपने दल बल के साथ अकास्मिक निरिक्षण से कारागार परिसर में अफरातफरी मंच गई थी। सर्वप्रथम महिला पुरुष कारागार बंदियों का परिसर समेत सभी बैरको कि तलासी अभियान चलाने के पश्चात सभी बंदियों से उनकी समस्याओं के साथ उनका हाल चाल भी पूछा, तत्पश्चात सभी बैरिको का निरिक्षण करने के पश्चात भोजनालय, चिकित्सालय के सभी मरीजों से उनकी जानकारी भी लिया। इसी के साथ बंदियों द्वारा लगाई गई बागवानी फुलवारी, जगह - जगह हरे भरे बृक्षारोपण के प्राकृतिक सौदर्य को भी निहारते रहे। जिला कारागार परिसर का एक घंटे से ज्यादा समय तक निरिक्षण के पश्चात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बैरक वापस लौट गये।
उक्त अवसर पर जिले के आला अधिकारियों समेत शौरभ श्रीवास्तव कारागार अधीक्षक, जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर एवं समस्त स्टाप उपस्थित थे।