दैनिक देवल ,चोपन सोनभद्र। थाना क्षेत्र के चोपन गांव स्थित पानी टंकी के समीप बुधवार दोपहर खेत जुताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई घटना कि सूचना मिलने पर चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र साहनी निवासी चोपन गांव पानी टंकी के पास राजेंद्र साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम उम्र करीब 42 वर्ष पता चोपन गांव घर के ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय ग्राम बाड़ी डाला गए हुए थे की खेत जोतते समय करीब 3:30 बजे दिन में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मेरे राजेन्द्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए ट्रैक्टर से दबने से आई चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई सूचना प्राप्त होने पर चोपन पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज भेज दिया गया है।