दैनिक देवल ,ब्यूरो,सोनभद्र। एकल अभिमान के तहत अद्भुत युवा क्लब द्वारा रविवार को आयोजित अंचल स्तरीय खेल कूद समारोह का आयोजन राबर्ट्सगंज नगर स्थित विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित किया गया इस अवसर पर विजेता खिलाड़ीयों एवं आयोजन में प्रतिभाग कर रहे वनवासी क्षेत्र के काम कर रहा एकल अभियान खेल के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रहित में जागरूक कर नशा मुक्ति करने का काम कर रहा है इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा एवं नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा मां भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सभी खिलाड़ियों को कीड़ा अधिकारी समीर द्वारा शपथ दिलाई गई व मुख्य अतिथि अशोक मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर खेल प्रारंभ किया गया खेल दौड़ 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर ऊंची कूद लंबी कूद कुश्ती कबड्डी योग की प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं दोनों प्रकार की टीम प्रतिभाग कर रही ,विशिष्ट अतिथि अविनाश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराया वही समिति के लाल जी मिश्रा रमेश योगेंद्र डॉक्टर बृजेंद्र द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया, मुख्य अतिथि ने बताया कि कठिन परिश्रम कर अपने अंचल का नाम रोशन करने के लिए बच्चों का उत्साह सराहनीय रहा है वहीं मौजूद पदाधिकारीयों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण का कार्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा कराया गया इस मौके पर खेल प्रशिक्षक राकेश चौबे केंद्रीय सदर विभाग प्रमुख आनंद स्वरूप, शरण प्रभाव जागरण प्रशिक्षक मंगेश्वर एकल अभियान के संगठन मंत्री रमेश यादव खेल प्रशिक्षक सुशील पांडे सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।