दैनिक देवल गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध मे खेत जोताई के दौरान टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से दबकर टैक्टर चालक की मौत हो गयी। घटना के बाबत बताया जाता है गुरूवार कि सुबह टैक्टर चालक इन्दर पुत्र रमेश धरकार निवासी बैरहवा टोला,ग्राम पंचायत सलखन, थाना चोपन जनपद सोनभद्र। उसी टोले मे रहने वाले रामचन्द्र का टैक्टर लेकर पटवध मे खेत जोताई करने गया था खेत जोताई के दौरान अचानक टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैक्टर चालक की दबकर मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया है। घटना कि सूचना चोपन पुलिस को दे दी गयी है।