दैनिक देवल, अनपरा सोनभद्र l वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित डिबूलगंज के पास एक टैंकर की चपेट मे आने से एक बाइक सवार की जहाँ मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी सोनवानी निवासी 35 वर्षीय राम लाल प्रजापति व राम सजीवन बाइक से डिबूलगंज की तरफ जा रहे थे इसी दौरान रेणुकूट की तरफ से आ रहा एक डीजल टैंकर बाइक सवारो को ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक राम लाल प्रजापति की जहाँ मौके पर ही मौत हो गई वही राम सजीवन गंभीर रुप से घायल हो गया l आनन फानन मे आसपास के लोगो ने राम सजीवन को स्थानीय चिकत्सालय ले गए l घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुवावजा व आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश नहीं लगाने पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया घंटो चले जाम के बाद पुलिस के अधिकारियो के समझाने बुझाने पर लोगो ने जाम को समाप्त कराया l इस दौरान आक्रोशित लोगो ने वाहन मे तोड़ फोड़ भी की l लोगो का कहना है कि एक सप्ताह के अंतराल मे सड़क दुर्घटना मे जहाँ पांच लोगो की मौत हो गई है वही कई लोग घायल हो चुके है, अभी हाल में ही मौत रूपी जाम से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी बैठक भी हुई परियोजना अफसर एवं जिलाधिकारी के बिच इस जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास रत अभी हाल में ही एक बैठक विचार विमर्श के बाद भी जाम की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।
टैंकर की चपेट मे आने से एक की मौत दूसरा घायल आक्रोशित परिजनों ने रोका मार्ग कई घंटो रहा जाम
अक्टूबर 29, 2024
0
Tags