देवल संवाददाता, मऊ।इन्दारा। जवाहर नवोदय विद्यालय मे कला उत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी मऊ महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक अभिषेक गोस्वामी जी के द्वारा किया गया।इस कला उत्सव में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।इस उत्सव में नवोदय विद्यालय समिति के लखनऊ संभाग के वाराणसी संकुल के कुल 24 जवाहर नवोदय विद्यालय के 236 छात्र एवं छात्राएं कला की विभिन्न श्रेणियों जैसे चित्रकला, मूर्तिकला,नृत्य,नाटक,गायन, मिमिक्री,मूक अभिनय आदि विधाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।इसका उद्देश्य छात्र छात्राओं का बहुमुखी विकास है। माननीय उप जिलाधिकारी महोदय ने अपने प्रेरणादायक संभाषण द्वारा छात्रों का उत्साह वर्धन किया।जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ के प्रभारी प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल ने बताया कि कला उत्सव में केरल,उड़ीसा एवं असम के छात्र भी प्रतिभाग कर रहे हैं,जो वाराणसी संभाग के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों में सांस्कृतिक स्थानांतरण के तहत अध्ययन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सुचारू से संपन्न कराने में विद्यालय के संगीत शिक्षक वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ शिक्षक प्रभास चंद्र राय अखिलेश सिंह एवं अजीत राय ने अपना योगदान दिया। मंच का संचालन सत्यदेव विश्वकर्मा मोहम्मद मुर्तजा एवं जयलक्ष्मी द्वारा किया गया। कल दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को अपराह्न में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।