दैनिक देवल ,ब्यूरो, घोरावल सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र अंतर्गत खरूआंव प्रा.वि. कंपोजिट विद्यालय मे बृहस्पतिवार की सुबह पढ़ने जा रहे एक छात्र को सियार ने काट लिया, जिससे वह जख्मी हो गया। इस घटना से आसपास मे हड़कंप मच गया। बालक को घायलावस्था मे उसके परिजन सरकारी अस्पताल ले गए। सोहित कुमार मौर्य 13 वर्ष पुत्र कमला सिंह कक्षा 7 का छात्र है। वह कंपोजिट विद्यालय खरुआव मे पढ़ता है। सुबह विद्यालय पढ़ने के लिए समय से अपने घर से निकला था। जिस रास्ते से वह जा रहा था, सियार अचानक निकला और सोहित पर हमला कर उसके पैर मे काट लिया। सोहित स्कूल पहुंचने ही वाला था। सोहित जोर-जोर से रोने लगा। इससे वहां अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों को आशंका हुई कि बच्चे को काटने वाला भेड़िया है। इस पर कुछ ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और जानवर की घेराबंदी कर पीट-पीट मार डाला। इसके बाद ग्रामीणों को पता चला कि काटने वाला भेड़िया नहीं बल्कि सियार है। बालक को उपचार के लिए सीएचसी घोरावल भेज दिया गया। जहां डॉक्टरो ने उसका दवा उपचार किया। घटना की जानकारी रेंजर को मिली। रेंजर सुरजू प्रसाद नेे बताया कि पागल सियार के काटने से एक बालक केे जख्मी होने की जानकारी मिली है। जिसेे ग्रामीणों ने पीट कर मार दिया है। मरे हए सियार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवााही होगी।