देवल संवाददाता ,लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जून में आयोजित सम-सेमेस्टर, वार्षिक और विशेष बैक पेपर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं 22 जून से 26 जुलाई के बीच प्रदेश के 188 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के निर्देशानुसार इस बार पहली बार डिजिटल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की गई, जिसमें प्रदेश के 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों ने भाग लिया।प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की जानकारी दी। सेमेस्टर परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 60.06% रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.24% रहा। सेमेस्टर परीक्षा में 28.3% छात्र और 42% छात्राएं सफल हुईं।