कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
सामान्य प्रेक्षक श्री वी पी गौतम तथा जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा हो रहे नामांकन पत्रों की जांच का जायजा लिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277-कटेहरी विधानसभा में आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को नाम निर्देशनों की जांच में 02 अभ्यार्थियों बृजेश कुमार (निर्दलीय) तथा महेंद्र कुमार (निर्दलीय) के नामांकन पत्र को अस्वीकृत किया गया।
उन्होंने बताया कि कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए गए कुल 14 अभ्यर्थियों में से 12 अभ्यर्थियों यथा– अपना दल प्रत्याशी श्री अयोध्या, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा, निर्दल प्रत्याशी श्री गोविंद कुमार, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री धर्मराज निषाद, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री अमित वर्मा, भागीदारी पार्टी (पी.) प्रत्याशी श्री राम नरेश, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी श्री राजेश कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी श्रीमती नीलम सिंह, पीस पार्टी प्रत्याशी मो. असद, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती कृष्णावती, मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न राजभर तथा बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी ओमवीर के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए।