आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में जारी किया फरमान
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी और बाट माप विभाग की उपस्थिति में खाद्य पदार्थों का सैंपल करने जाएंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जानकारी ली कि एक अप्रैल से अब तक कितने सैंपल लिए गए हैं और उसमें कितने सैंपल पास और कितने फेल हुए है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर दोहरा के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करें और दोहरा खाने से होने वाले नुकसान के संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों को जागरूक करने हेतु कार्यशाला अयोजित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने व्यापारियों की भी कार्यशाला अयोजित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि धान खरीद की तैयारी कर लें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने डीजी शक्ति, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र निर्गत, निर्विवाद उत्तराधिकार की माह अगस्त 2024 की रैंकिंग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी उपजिलाधिकारी अभियान चलाकर पुराने मुकदमों का निस्तारण कराएं और अच्छा कार्य करने वाले लेखपालों को बुलाकर उनको सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। सबसे अधिक विवाद वाले गांवों में जाकर मामले का निस्तारण कराएं। निवास और आय, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में अच्छा कार्य किए जाने पर सभी उप जिलाधिकारियों और सम्बन्धित कर्मचारियों की प्रशंसा किया। उन्होंने निर्देश दिया कृषक दुर्घटना सहायता योजना में प्रगति लाई जाए। आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।