आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के करतोरा गांव में देर रात ज़हरीले जंतु के काटने से महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुमित्रा 46 वर्ष पत्नी लाल बहादुर बिंद निवासी करतोरा को गुरुवार की देर रात सांप के काटने से मृत्यु हो गई। परिवारवालों का कहना है कि 3 जगहों पर सांप ने डंसा है। झाड़-फूंक करने वालों से दवा पिलाकर जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। थाना पुलिस पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के 4 बच्चों में दो की शादी हो चुकी है।