आमिर, देवल ब्यूरो, जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के होज शिवाला गांव में एक दर्दनाक हादसे में रेलवे कर्मचारी सुदर्शन कुमार राजभर (35 वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सुदर्शन कुमार जफराबाद रेलवे स्टेशन पर गैंगमैन के रूप में तैनात थे और वह रेलवे में चौथे ग्रेड के कर्मचारी थे।
घटना बीती रात करीब 8 बजे की है, जब सुदर्शन कुमार दुर्गा पूजा पंडाल जाने के लिए होज रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। इसी दौरान, जौनपुर जंक्शन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुदर्शन का घर घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, और जैसे ही यह हादसा हुआ, स्थानीय लोगों ने तुरंत उनके परिवार को सूचना दी।
मौत की खबर सुनते ही सुदर्शन के घर में कोहराम मच गया। परिवार और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
सुदर्शन कुमार एक ईमानदार और मेहनती कर्मचारी थे और उनकी इस असमय मौत ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि रेलवे स्टाफ और स्थानीय लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।