आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के बड़नपुर गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन सोमवार की रात श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ। कथा वाचक पं. अखिलेश चन्द्र मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का मार्मिक प्रसंग सुनाया। कथा के समापन पर अगले दिन हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कथा व्यास श्री मिश्र ने भक्तों को सुदामा का पावन चरित्र सुनाकर एक आदर्श मित्र के कर्त्तव्यों का बोध कराया। महाप्रयाण के समय कृष्ण का भागवत में प्रवेश के द्वारा मनुष्य मात्र को यह बताया कि आज इस कलिकाल में भी कलिकाल के कलुषित प्राणियों का कल्याण करने के लिए हमारे गोविन्द इसी भागवत संहिता में विराजमान हैं इसलिए मनुष्य मात्र को अपने कल्याणार्थ भागवत अवश्य श्रवण करना चाहिए। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हर वर्ष की भांति मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से कराया गया। मंगलवार को संयोजक सुरेन्द्र प्रताप सिंह लल्लू, समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह एडवोकेट, संजय सिंह, शिवपूजन समेत ग्रामीण यज्ञ में शामिल होकर हवन पूजन कराया।