देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 26.10.2024 सुदीक्षा नई राह फाउडेंशन द्वारा गौरीशंकर घाट पर दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें द आयरिश स्कूल के प्रबन्धक श्री अमित खेतान के विशेष पहल पर स्कूल के बच्चों ने संस्था से जुडे बच्चों को रंगोली, दीया बनाना, पेंटिग व सजावट सामग्री आदि बनाना सिखाया। द आयरिश स्कूल के प्रबन्धक ने जातिवाद, भेदभाव खत्म करने के साथ- साथ समाज में एकता का संदेश दिया। स्कूल के इंचार्ज आराधना दूबे व अन्य अध्यापको द्वारा संस्था के बच्चों को अध्ययन सामग्री भी वितरित किया। कार्यक्रम के अंत में द आयरिश स्कूल के बच्चों ने संस्था के बच्चों को उपकार भेट करते हुए, दीप प्रज्जविलत कर दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित साक्षी पाडें द्वारा द आयरिश स्कूल के प्रबन्धक व सहयोगीगण को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हर्ष, शेषन, पूजा, निधि, श्वेता, रत्नेश संस्था के सदस्य भी उपस्थित रहें।