देवल संवाददाता, अहिरौला, आजमगढ़। 28 अक्टूबर को पशु तस्करी के मामले में जब एक व्यक्ति को आजमगढ़ पुलिस द्वारा पड़कर थाने में पूछताछ के लिए लाया गया था, परंतु अपराधी पुलिस से भी शातिर निकला और वह पुलिस को ही चकमा देकर थाने से फरार होने में कामयाब रहा। अपराधी 17 अक्टूबर को हुई पशु तस्करों एवं पुलिस की झड़प में शामिल बताया जा रहा है। आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को आजमगढ़ पुलिस द्वारा पशु तस्करों को पढ़ते वक्त उनसे झड़प हो गई थी, इस झड़प में पशु तस्कर जिस वाहन से थे उसे वाहन को भी पुलिस पर चढ़ने का प्रयास किया गया था, इसके बाद अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग भी की गई थी। इसी संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को वांछित बताकर उनके गिरफ्तारी का प्रयास भी कर रही है। इसी संबंध में 28 अक्टूबर को भी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम निसार पुत्र सोहित (निवासी - रिड़़हा थाना अतरौलिया) को पड़कर थाने लाया गया इस पूरे मामले पर और पूछताछ करने के लिए । पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति उसे पूरे मामले में स्वयं वांछित तो नहीं है, परंतु पुलिस को संदेह है कि 17 अक्टूबर को ही घटना में शामिल बदमाशों के संपर्क में है।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक में बात करते हुए कहा कि ऐसी घटना अमूमन नहीं होनी चाहिए, परंतु अगर ऐसा हो गया है तो इसके विरुद्ध भी कानून के अंतर्गत जो कार्यवाही बनेगी वह की जाएगी। साथ ही थाने पकड़ के लाये गए व्यक्ति का इस तरह से फरार हो जाना पुलिस की संधि को और मजबूती प्रदान करता है, यह बात स्थापित होती नजर आ रही है कि इस व्यक्ति का कुल अपराधियों से सीधा संबंध है। पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश के साथ-साथ फरार हुए इस वक्त की तलाश भी जोरों से की जा रही है।
सुनिये पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूरे मामले पर क्या कहा -