देवल संवाददाता, गोरखपुर।नौवा अव्वल में सरकारी देसी शराब की दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पूर्व में जिला आबकारी अधिकारी, जिलाधिकारी एवं कमिश्नर को कई बार पत्रक दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए।
गोरखपुर के खोराबार इलाके के नौवा अव्वल में सिंचाई विभाग के बांध से सटी गुमटी में सरकारी देसी शराब की दुकान खोली गई है। इसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और शराब की दुकान को हटाने की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार, शराब की दुकान सोनवे अगहर में स्वीकृत है, लेकिन उसको नौका अव्वल से संचालित किया जा रहा है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दुकान हटाने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। इसपर ग्रामीण राजी हो गए हैं। नौवा अव्वल में सरकारी देसी शराब की दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
उनका कहना है कि पूर्व में जिला आबकारी अधिकारी, जिलाधिकारी एवं कमिश्नर को कई बार पत्रक दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए।
प्रदर्शन की सूचना पर खोराबार पुलिस मौके पर पहुंची। आबकारी अधिकारी ने भी मौके पर पहुंच कर दस दिन में दुकान को हटवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रासन निषाद, आकाश पासवान, अनिल पांडेय, दीनानाथ पासवान, पंकज पासवान आदि मौजूद रहे।