आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।सिद्दीकपुर, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान विनोद की टीम ने आदेश की टीम को 2 विकेट से हराया। बता दें कि 15 ओवर के मैच में आदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 162 रन बनाया जिसके जवाब में विनोद की टीम ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैच जीत लिया। दोनों टीमों ने निर्णय लिया कि इस मैच से जो भी पैसे इकट्ठे होंगे, उनसे वृद्धाश्रम में दीपावली के दिन मिठाई व पटाखों का वितरण करके वृद्धजनों के साथ खुशियां साझा किया जायेगा। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों सहित खिलाड़ी, खेलप्रेमी आदि की उपस्थिति रही।