आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के हौज गांव में रविवार को दोपहर पहुंचे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने शहीद स्थल पर बने स्तम्भ को नमन करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित किया। हौज ग्राम प्रधान चंदन सिंह उनको ससम्मान शहीद स्तम्भ तक ले गए। प्रधान ने बताया कि यहां पर कुल 16 शहीदों को फांसी की सजा दी गयी थी। उन्हीं की स्मृति में यह स्तम्भ बनवाया गया है।
डीएम ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि क्षेत्र के युवाओं को अमर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और शहीदों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। हमने जौनपुर के इतिहास में इस शहीद स्थल के बारे में पढ़ा था। काफी दिनों से यहां आने की इच्छा थी और आज इस पवित्र भूमि के दर्शन कर धन्य हो गया। उसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों को मिठाईयां भी बांटी और निकलते समय प्रधान चंदन सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उनके साथ एसडीएम सदर पवन सिंह और पूरा स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान चंदन सिंह, संतोष सिंह, विनोद चौहान, सुनील राजभर, आशीष, नवीन चौहान, सहदेव चौहान आदि उपस्थित रहे।