|
दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बकौली में बाइक अनियंत्रित होने से उस पर सवार तीन युवक गिरकर घायल हो गए। जिसमें एक को अधिक चोट आई, दो मामूली रूप से घायल हुए। सभी को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में शुक्रवार की देर शाम भर्ती कराया गया। पनौली गांव के रहने वाले अमित 23 वर्ष उसके साथ गांव के अरविंद 20 वर्ष और सूरज 20 वर्ष बाइक पर सवार होकर बकौली की ओर गए थे। जहां से देर शाम अपने घर लौट रहे थे। बाइक अनियंत्रित होने से तीनों गिरकर घायल हो गए। अमित के सिर हाथ पैर मे चोट आई।साथ में रहे अरविंद और सूरज मामूली रूप से चुटहिल हुए।