देवल संवाददाता ,लखनऊ।अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम हुई दो मासूम बेटियों सहित चार लोगों की हत्या के मामले में शिक्षक के पिता ने छेड़खानी के आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि पुलिस ने चंदन को भी पकड़ लिया है, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में शिक्षक के पिता रामगोपाल ने कल देर रात थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।