देवल संवाददाता, मऊ।इन्दारा। अलिनगर-मझवारा शहीद मार्ग स्थित मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद के पास दो बाइक सवार ने इंदारा मेला देखकर घर वापस जा रहा युवक का मोबाइल फोन व डेढ़ हजार रूपये छीनकर फरार हो गए। कोपागंज थाना निवासी शिवचन्द राजभर व रामविलास राजभर रईसा ने गुरुवार की शाम इंदारा मेला देखकर सात बजे मोटरसाइकल पर सवार होकर घर जा रहा था कि मुहम्मद अली इंटर कॉलेज करीमाबाद पहुंचा ही था कि सामने दो मोटरसाइकिलों पर चार सवार अज्ञात बदमाश आए और बाइक आगे से रोक लिया। उन्होंने आते ही उससे उसका मोबाइल फोन छीन लिया,जब उसने आरोपितों का विरोध किया तो उन्होंने उसे मारने पीटने लगे। बदमाश मोबाईल व डेढ़ हजार रूपये छीनकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी कोपागंज पुलिस को तहरीर दे दी है।