देवल संवाददाता, जौनपुर |केराकत।दुर्गा पूजनोत्सव के समापन के बाद क्षेत्र की मूर्तियों को घाटों पर सकुशल विसर्जन कार्य कराने हेतु अधिकारियों को अपने मातहतों के संग अपनी रात की नींद,चैन व सुकून को तिलांजलि देकर रात भर हलकान होते देखा गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती,सीओ अजीत कुमार व नायब तहसीलदार थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र की मूर्तियों को विसर्जन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सारी रात जागकर हलकान होने पर विवश होना पड़ा।लगभग चार बजे भोर तक जाकर क्षेत्र की मूर्तियों के घाटों पर सकुशल विसर्जित होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।