दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र । जनपद के मोराही ग्राम में पास्को ऐक्ट के तहत पुलिस दस्ते ने कुर्की कार्रवाई की नोटिस चस्पा की। मुकदमा अपराध संख्या 69/23 की धारा 363, 366 व 376 पास्को ऐक्ट में वांछित अभियुक्ता जगवन्ती पत्नी परमेश्वर चौहान निवासी मोराही थाना शाहगंज सोनभद्र के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत दफा 84 बीएनएसएस की थानाध्यक्ष सन्त नगर में नियमानुसार मुनादी कराई। थानाध्यक्ष सन्त नगर जितेन्द्र सरोज द्वारा कुर्की कार्रवाई के पूर्व धारा 80 सीआरपीसी के अंतर्गत बाकायदा नोटिस चस्पा कराने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।