दैनिक देवल ,चोपन सोनभद्र । आगामी दीपावली, छठ पूजा व देव दीपावली की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल सहित वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया। छठ पूजा के सुचारु आयोजन के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी की आपूर्ति और पार्किंग व्यवस्था प्रमुख रही। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छठ घाटों की सफाई का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाएगा, जिससे व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है इसे सफल बनाने के लिए नगर पंचायत हर संभव प्रयास करेगा। बैठक के पश्चात छठ घाट के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया तथा निर्देश दिए गए कि घाटों की मरम्मत, सफाई और अन्य आवश्यक कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। बैठक के दौरान अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया।