देवल संवाददाता, जौनपुर। लायंस क्लब सूरज ने सेवा सप्ताह के समापन दिवस पर मंगलवार को रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। सेवा सप्ताह चेयरपर्सन संतोष साहू बच्चा ने अपने नेतृत्व में लायंस क्लब सूरज द्वारा किये गये सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। संस्थाध्यक्ष विकास साहू विक्की ने क्लब के सभी सदस्यों का सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक सरदार मनमोहन सिंह एवं राजेन्द्र खत्री रहे। समापन समारोह के मौके पर क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बच्चों में स्वल्पाहार, फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवा सप्ताह कार्यक्रम के सेवाकर्ता नसीम अख्तर ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थाध्यक्ष विक्की साहू ने सेवा सप्ताह चेयरपर्सन, संयोजक को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर एमजेएफ त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, ममता खत्री, देवेन्द्र कौर, अभिषेक गोल्डी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।